11. 'देशी मुर्गी विलायती बोल' कहावत/लोकोक्ति का सही अर्थ दिए गए विकल्पों में से चुनिए?
(A) कम कीमत में अच्छी वस्तु
(B) उम्मीद से बढ़कर
(C) बेमेल बातों का मेल
(D) अनोखी चीज देखना
उत्तर- (D)
12. 'एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा' लोकोक्ति/कहावत का अर्थ सही विकल्पों में से चुनिए।
(A) दुगुनी फायदेमंद वस्तु
(B) अत्यन्त स्वास्थयवर्द्धक
(C) बुरे के साथ और बुरे का मेल
(D) समान गुण वाले दो साथी
उत्तर- (C)
13. 'ना सावन सूखे न भादो हरे' कहावत का अर्थ है?
(A) सदैव एक सी मानसिक स्थिति में होना
(B) सदैव सुखी रहना
(C) सदैव प्रसन्न रहना
(D) सुख-दुःख का भेद न जानना
उत्तर- (A)
14. 'छछुन्दर के सिर में चमेली का तेल' लोकोक्ति का अर्थ है?
(A) दान के लिए सुपात्र न होना
(B) गंजे व्यक्ति के सिर पर सुगन्धित तेल लगाना
(C) बिल्कुल अनपढ़ व्यक्ति को धन मिलना
(D) सुख-दुःख का भेद न जानना
उत्तर- (D)
15. 'हँसुए के ब्याह में खुरपे का गीत' लोकोक्ति का अर्थ हैं?
(A) शादी के गीत गाना
(B) जश्न मनाना
(C) असंगत बातें करना
(D) निचले स्तर की बातें करना
उत्तर- (C)
16. 'तन पर नहीं लत्ता, पान खाए अलबत्ता' लोकोक्ति का अर्थ हैं?
(A) बहुत गरीब होना
(B) व्यर्थ का प्रदर्शन
(C) एक साथ दो लाभ
(D) बुरी आदत का शिकार
उत्तर- (B)
17. 'तू डाल-डाल, मैं पात-पात' लोकोक्ति का अर्थ हैं?
(A) दोनों विद्वान
(B) दोनों मूर्ख
(C) दोनों तत्वज्ञ
(D) दोनों चालाक
उत्तर- (D)
18. 'ह्रदय सम्राट' लोकोक्ति का अर्थ हैं?
(A) मनमौजी व्यक्ति
(B) शक्तिशाली व्यक्ति
(C) उदार ह्रदय वाला व्यक्ति
(D) अत्यन्त प्रिय
उत्तर- (C)
19. 'अशर्फियों लुटे' : कोयलों पर मुहर' इस कहावत का अर्थ क्या है?
(A) मूल्यवान वस्तु की अपेक्षा तुच्छ वस्तु का ध्यान
(B) छोटी वस्तु की सुरक्षा में अधिक व्यय
(C) सम्पूर्ण लाभ स्वयं उठाना
(D) आय से अधिक व्यय
उत्तर- (A)
20. तुलसीदास का कथन 'ढोल गँवार, शूद्र, पशु, नारी, ये सब ताड़न के अधिकारी'
किस लोकोक्ति का समर्थन करता हैं?
(A) आमी, नींबू, बनिया। चापें तें रस देय
(B) बाँमन कुकुर, नाऊ। आप जाति देखि गुर्राऊ।
(C) ऊँचजाति बतिअवले। नीचजाति लतिअवले।
(D) तीन कनौजिया तेरह चूल्हा।
उत्तर- (C)
21. 'ऊँट के मुँह में जीरा' लोकोक्ति का अर्थ हैं?
(A) बहुत बड़े प्राणी को भोजन बनाना
(B) बहुत अधिक खाने वाले को बहुत कम देना
(C) जानवर को दवाई देना
(D) बड़े प्राणी को सांत्वना देना
उत्तर- (B)